खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सम्यक् रूप से संपादन किया जा रहा है। उपलब्ध वित्तीय एवं प्रशासनिक संसाधनों से संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग समस्त गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन कर रहा है।
विभाग का यह प्रयास होगा कि उपलब्ध वित्तीय एवं प्रशासनिक संसाधनों का समुचित उपयोग कर राज्य के समस्त प्रतिभावान खिलाडि़यों एवं राज्य के युवाओं को उनसे संबंधित विभिन्न गतिविधियों में अधिकाधिक अवसर एवं सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इस उद्देश्य से हॉकी एवं तीरंदाजी की गैर छात्रावासी खेल अकादमी रायपुर का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में ही हॉकी एवं तीरंदाजी की छात्रावासी खेल अकादमी का भी शुभारंभ किया जाएगा।